Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग की कटी बिजली, लगभग 4 लाख रुपए है बिल बकाया

हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग Hazratganj Multi Level Parking

हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग

लखनऊ। राजधानी लखनऊ हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग की बिजली बीते 16 अक्टूबर से गुल है। कर्मचारियों ने मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया होने के नाते बिजली विभाग ने मल्टी लेबिल पार्किंग की बिजली काटी गई है ।

बता दें कि वर्तमान समय में पार्किंग का संचालन एलडीए कर रहा है। पार्किंग में बिजली न होने के कारण पार्किंग की लिफ्ट व्यवस्था ठप है। शौचालयों में एलडीए का ताला बंद है ।

तीन मंजिल की पार्किंग में बिजली न होने के कारण चारों ओर रहता अंधेरा है । पार्किंग में अंधेरा होने के कारण महिलाएं भय के साए में अपना वाहन खड़ी करती हैं ।

स्वामी रामदेव से जानिए फटी एड़ियों को सुन्दर व कोमल बनाने का नुस्खा

यहां पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई मापदंड नहीं है । बिजली न होने के वजह से लिफ्ट बन गई है, लेकिन वह शोपीस नजर आ रही है। अंधेरे में महिलाएं सीढ़ियों से चढ़ने उतरने को मजबूर है और अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं । रात के समय सन्नाटे में महिलाओं के साथ कुछ अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

एलडीए सुविधाओं के नाम पर लोगों को ठेंगा दिखाते हुए और पार्किंग का वसूल पैसा रहा है। शाम होते ही पार्किंग में घना अंधेरा हो जाता है और यहां के कर्मचारी टॉर्च की रोशनी में काम करते हैं ।

बता दें कि हजरतगंज इलाके में सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले पुरुष व महिलाएं इस मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन खड़ी करते हैं । शायद एलडीए प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है ।

Exit mobile version