Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकसभा चुनाव से यूपी में सस्ती हो सकती है बिजली, UPPCL ने भेजा प्रस्ताव

Power Supply

Power Supply

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली (Electricity) की दरें कम की जाएंगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विरोध के बाद फ्यूल सरचार्ज दर घटाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को राहत देने के लिए सरकार को करीब 1055 करोड़ की का आर्थिक बोझ उठाना होगा। UPPCL ने घरेलू और कामर्शियल दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर में कटौती करने का प्रस्ताव दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बिजली दरें (Electricity Rate) कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है उसमें ईधन अधिभार शुल्क में 18 से 38 पैसे तक कमी की बात कही गई है।

घरेलू बीपीएल उपभोक्ता के बिल में 18 पैसे/यूनिट की कमी आएगी। सामान्य उपभोक्ता के बिल में 26 से 43 पैसे प्रति यूनिट राहत मिलेगी। किसानों को उनके नलकूप के बिजली बिल में 13 से 30 पैसे प्रति यूनिट कम करने का प्रस्ताव दिया है।

दशहरे पर सभी जनपदों में 24 घंटे बिजली देकर योगी सरकार ने निभाया वादा

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने कॉमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का निर्णय लिया है। कॉमर्शियल बिजली बिल में 34 से 38 पैसे प्रति यूनिट की कटौती का प्रस्ताव है। भारी उद्योग से जुड़े उपभोक्ता के बिल में 33 से 38 पैसे प्रति यूनिट की राहत देने की बात कही है।

Exit mobile version