मुरादाबाद। शहर के तीनों डिवीजन में शुरू होने वाला महाअभियान अब चार अक्तूबर से चलेगा। पीतलबस्ती में संविदा कर्मी की मौत के बाद संविदा कर्मियों के हालात को भांपते हुए अफसरों ने बुधवार से शुरू होने वाले चेकिंग अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया है। चेकिंग महाभियान के रद होने की अहम वजह मंगलवार को संविदा कर्मी की हुई मौत होने को माना जा रहा है।
हरियाणा में 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार को शहर के सर्वाधिक चोरी वाले इलाकों में बिजली विभाग को पुलिस के संग चेकिंग करनी थी लेकिन मंगलवार को दोपहर पीतलबस्ती के लाइनमैन हरिओम की करंट से मौत होने से संविदा कर्मचारियों की नाराजगी के चलते आला अफसरों ने हाईलाइन लास वाले नौ इलाकों में बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग महाभियान को रद्द कर दिया गया।
महाभियान के नोडल अफसर बनाए गए एसडीओ सीतापुरी विक्रम सिंह ने कहा कि एसई के साथ देर शाम हुई बैठक के बाद संविदा कर्मचारियों के हालात को समझते हुए महाभियान को स्थगित करने का निर्णय लिया। अब महाभियान पूरी ताकत के साथ चार अक्तूबर से चलाया जाएगा।