Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में किसी बकाएदार की नहीं कटेगी बिजली : श्रीकांत

Shrikant Sharma

Shrikant Sharma

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बिजली बिल के बकाएदार उपभोक्ताओं के साथ मानवीय संवेदना दिखाई है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी उपभोक्ता के घर अगर कोई सदस्य पॉजिटिव या आइसोलेट है तो उसके परिजनों को बिल का भुगतान करने में परेशानी होगी। कोरोना मरीजों की पीड़ा को समझते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस तरह का मौखिक आदेश जारी किया है।

पूर्वांचल पहुंची ‘प्राणवायु’, 40 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति

उन्होंने यह भी कहा है कि जो उपभोक्ता बिल जमा करने में सक्षम हैं वह ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी उपभोक्ता पर बिल जमा करने के लिए दबाव न बनाएं, बल्कि उपभोक्ताओं को फोन करके बताएं कि अगर आप सक्षम हैं तो बिल का भुगतान करें।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखते हुए कोरोना काल में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करें, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Exit mobile version