लाइफ़स्टाइल डेस्क। कहा जाता है कि हाथी की याददाश्त काफी तेज होती है, उनकी स्मृतियों से सूचनाएं जल्दी मिटती नहीं हैं। हाथी एक बार जिन रास्तों से गुजरते हैं, वे हमेशा उसे याद रखते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हाथी के नेशनल हाइवे के बैरिकेड को तोड़कर अपने परिवार के लिए रास्ता बनाने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को साझा किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर वन्य जीवों के प्राकृतिक वास स्थानों से छेड़छाड़ करने पर बहस शुरू हो गई है।
आइएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने 03 दिसंबर को हाथियों के सड़क पार करने का यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक मादा हाथी अपने परिवार के 5 अन्य सदस्यों को सड़क पार करने के लिए नेशनल हाइवे पर लगे बैरिकेड को तोड़कर रास्ता बनाती है, जिसके बाद एक-एक करके सभी हाथी सड़क पार करते हैं।
यह घटना कोयम्बटूर मेट्टूपलयाम नेशनल हाइवे की है। हाथियों के सड़क पार करने के दौरान दोनों ओर से वाहन रुक गए थे। वहां मौजूद एक शख्स इस घटना का वीडियो बना रहा है।
आइएफएस अधिकारी कासवान ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि नेतृत्व जिम्मेदारियों से जुड़ा होता है। उन्होंने बताया है कि हाथी कभी भी अपने रास्तों को नहीं भूलते हैं।
Leadership is about responsibilities.
A female #elephant clears the way for other five #elephant family members to cross busy Coimabtore to Mettupalayam national Highway. Elephants never forget their routes. Forwarded by friend. pic.twitter.com/bUazhc4aCj
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 3, 2019
कल शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 17,600 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को 1500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 424 बार रिट्वीट किया गया है। इस वीडियो के शेयर करने के बाद से वन्य जीवों के अधिकारों पर बहस छिड़ गई है।
कुछ यूजर्स का कहना है कि हाथियों को सड़क पार करने के लिए एक छोटा सा पुल या क्रॉसिंग गेट बनाना चाहिए, ताकि वे आसानी से सड़क पार कर सकें।