लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हाथी को शाबाशी जरूर देंगे। यह वीडियो मानवता और भाईचारे को प्रस्तुत करता है। इस वीडियो में हाथी ने जिस तरह से ऊंट की मदद की है, वह काबिलेतारीफ है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि किसी ज़ू में ऊंट और हाथी एक दूसरे के पड़ोसी है। गर्मी का महीना है, तो ज़ू में पानी की सुविधाएं दी गई है। इसके लिए नल को खोल दिया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि एक निश्चित समय के लिए नल खोला जाता है।
Keeping the camel cool😎 pic.twitter.com/9szV1xcPlN
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 7, 2020
हालांकि, यह नल ऊंट की पहुंच से दूर है। इस बीच ऊंट को गर्मी तेज लगने लगती है। तभी वह नल तक पहुंचने की कोशिश करता है, लेकिन बांस-बल्ले के घेराबंदी के चलते वह इसमें सफल नहीं हो पाता है। तभी हाथी की नजर ऊंट पर पड़ती है। यह देख हाथी आगे आता है और अपनी सूंढ़ हिलाकर अहसास दिलाता है कि टेंशन नहीं लेने का।
इसके बाद हाथी नल से अपनी सूंढ़ में पानी भरकर ऊंट पर बिखेरता है। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है, जिससे लोग हाथी के सहयोग पर सवाल उठाने लगते हैं। वीडियो देख ऐसा प्रतीत होता है ऊंट पर पानी उड़ेलने के बाद हाथी मुस्कराता है। मानो वह ऊंट को कहना चाहता है, “भई इसी से ही संतोष करना पड़ेगा”।