Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथी ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

Elephant

Elephant

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक मतवाले हाथी (Elephant) के पैरों तले रौंदे जाने से घायल युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया कि खेतुई गांव में बालाजी मंदिर के हाथी को उसका पीलवान आज दोपहर तीन बजे करीब बगल के गांव टिकरा चारा के लिए ले जा रहा था। जब हाथी पड़ोसी गांव टिकरा पहुंचा तो रास्ते में गांव का 38 वर्षीय हरिहर घर से खाना खाने के बाद सड़क पर एक दुकान के सामने खड़ा था।

बताया जाता है कि इस बीच हाथी (Elephant) एकदम से गुस्सा हो गया और उसने सामने खड़े युवक को अपनी सूंड में लपेटकर सड़क पर जोर से पटक दिया। हाथी का गुस्सा देखकर उस पर सवार पीलवान कुछ कर पाता कि हाथी सड़क पर पड़े युवक को रौंदता हुआ आगे निकल गया।

हाथी का गुस्सा देखकर अचानक गांव में भगदड़ मच गई। हाथी के कुचले जाने से हरिहर की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और डायल 112 की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना के बाद पीलवान ने हाथी को मंदिर में खड़ा किया है जहा वो नार्मल बताया गया है। पुलिस पीड़ित परिवार की तहरीर हाथी के पीलवान और मालिक पर अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई करने में जुटी है।

Exit mobile version