उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्दूचैड़ में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी है। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लालकुआं स्थित हल्दूचैड़ के बच्ची धर्मा गांव की है। बताया जाता है कि एक जंगली हाथी खाने की तलाश में देर रात जंगल से गांव की ओर आ गया।
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 2000 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 432 अंक नीचे
इसी दौरान हाथी खेतों से गुजरते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी झुलस कर दर्दनाक मौत हो गयी।
गांव के लोगों ने आज सुबह हाथी के शव को मौके पर देखा तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन काफी नीचे थी और हाथी इसकी चपेट में आ गया। इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का पोता सामूहिक दुष्कर्म के आरोप गिरफ्तार
ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को कर चुके थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।