Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Elon Musk ने Twitter को दिया तगड़ा झटका, कैंसिल कर दी 44 बिलियन डॉलर की डील

Elon Musk

Elon Musk will leave the post of Twitter CEO

नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने Twitter डील कैंसिल कर दी है। दुनिया के सबसे अमीर शख़्स Elon Musk ने 25 अप्रैल को Twitter को 54.20 बिलियन डॉलर्स में ख़रीदने का ऑफ़र दिया था, हालाँकि ये बाद में 44 बिलियन डॉलर पर सेटल हुआ।

इस डील से पीछे हटने के बाद अब Elon Musk पर Twitter मुकदमा करने की तैयारी में है। एलॉन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ने अग्रीमेंट्स के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं, इसलिए वो डील से पीछे हट रहे हैं।

एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा है, ‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट यानी रद्द कर रहे हैं। ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है। ट्विटर ने एलॉन मस्क के सामने ग़लत और मिसलीडिंग रिप्रेजेंटेशन किया है और मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा किया’

इससे पहले सूत्रों के हवाले से वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क की ओर से पैसा जुटाने संबंध बातचीत रोक दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क अकेले ट्विटर को खरीदने में सक्षम नहीं हैं। मस्क ने लैरी एलिसन, वेंचर कैपिटल कंपनी एंड्रेसन होरोवित्ज, क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस और कतर की सरकारी निवेश कंपनी से उनके सौदे में निवेश करने के लिए कहा था।

My Friend Abe San… पीएम मोदी ने शिंजो आबे के साथ दोस्ती के पलों को किया याद

इस ऐलान से ठीक पहले अधिग्रहण को देखते हुए ट्विटर ने टैलेंट एक्विजिशन टीम से 30 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की पुष्टि की है। निकाले गए कर्मचारियों को मुआवजा दिया जाएगा और कंपनी की अन्य भर्ती में इनको प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पहले ट्विटर ने सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की घोषणा की थी। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि अब इस फैसलों का क्या होगा।

Exit mobile version