Twitter की कमान संभालने के बाद Elon Musk एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को हटाने के बाद अब मस्क ने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है। अब एलन मस्क Twitter के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं।
ली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जिन डायरेक्टर्स को हटाया गया है, उनमें मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ शामिल हैं।
देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव!
> Elon Musk हमेशा से कंटेंट मॉडरेशन का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने इस बात को लेकर लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को मीटिंग में काफी सुनाया था। हालांकि ट्विटर डील फाइनल होने के बाद उन्होंने विजया गाड्डे को बाहर कर दिया है। उम्मीद है कि ट्विटर पर अब कंटेंट मॉडरेशन कम होगा।
> विजया गाड्डे ने ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड करने का फैसला किया था। हेट स्पीच के नाम पर होने वाले कंटेंट मॉडरेशन को मस्क लोगों की आवाज दबाना कहते आए हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
उत्तर भारत के पहले डेटा सेंटर का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
> Elon Musk ने एक मीटिंग में चीनी ऐप WeChat का जिक्र किया था। उन्होंने ट्विटर को एक सुपर ऐप की तरह विकसित करने की बात कही थी। कुछ वक्त पहले ही ट्विटर पर एडिट बटन का फीचर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकते हैं। हालांकि ये फीचर फिलहाल सभी के लिए नहीं है। इसे सिर्फ Twitter Blue यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है, जो कंपनी की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है।