Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब YouTube को टक्कर देंगे ELon Musk, जल्द लॉन्च करेंगे X TV App

X TV App

X TV App

पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जल्दी ही यूजर्स के लिए वीडियो ऐप (X TV App) भी लॉन्च करेगा। एलन मस्क का यह प्लेटफॉर्म X TV app के नाम से होगा और इस लॉन्च करने की तैयारियां की जा रही है। कंपनी की CEO Linda Yaccarino ने हाल ही में नए X TV app के संबंध में एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक्स यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी में X TV App के साथ रियल- टाइम कंटेंट को देख पाएंगे।

बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा हाई क्वालिटी कंटेंट

लिंडा ने बताया कि एक्स यूजर्स को जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट का अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि एक्स छोटी से बड़ी स्क्रीन तक सब कुछ बदल रहा है। हम इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं। लिंडा ने अपकमिंग X TV app से संबंधित कुछ फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है।

X TV App में होगी ये खूबियां

Trending Video Algorithm: ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिद्म के साथ यूजर्स पॉपुलर कंटेंट के साथ हमेशा अपडेट रहेगा।

AI-Powered Topics: इस फीचर के साथ X TV app यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। यूजर्स अपने मन के मुताबिक वीडियो ऑर्गनाइज कर सकते हैं।

Cross-Device Experience फीचर के साथ यूजर किसी कंटेंट को फोन पर शुरू कर सकता है, वहीं इसी शो को टीवी पर देखने के साथ पूरा कर सकेंगे।

Elon Musk ने अचानक कैंसिल की भारत यात्रा, पीएम मोदी से करने वाले थे मुलाकात

Enhanced Video Search: X TV app पर यूजर्स को इम्प्रूव्ड वीडियो सर्च के साथ कंटेंट को तेजी से खोजने की सुविधा मिलेगी।

Effortless Casting के जरिए नए X TV app के साथ यूजर्स मोबाइल डिवाइस से सिंपल कास्टिंग के साथ बिग स्क्रीन पर अपने पसंदीदा कंटेंट का मजा ले सकेंगे।

Wide Availability को लेकर लिंडा ने बताया कि X TV app को ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट टीवी सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।

Exit mobile version