Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अगले चुनाव में तय है ट्रूडो की विदाई..’, कनाडा के पीएम को लेकर एलन मस्क का बड़ा बयान

Elon Musk

Elon Musk,PM Trudeau

नई दिल्ली।  टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भविष्य के बारे में एक अप्रत्याशित भविष्यवाणी की है।  एलन मस्क (Elon Musk) ने जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक करिअर को लेकर बड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि कनाडा में अगले साल होने जा रहे चुनाव में उनकी विदाई तय है। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक शख्स ने मस्क से मदद मांगते हुए कहा था कि वह ट्रूडो से पीछा छुड़ाने में उनकी मदद करें।

दरअसल जर्मनी की समाजवादी सरकार के गिरने के बाद इस शख्स ने कनाडा का ट्रूडो से पीछा छुड़ाने के लिए मस्क (Elon Musk)  से गुहार लगाई थी, जिस पर मस्क ने यह कटाक्ष किया।

यह भविष्यवाणी ऐसे समय में की गई है जब ट्रूडो पियरे पोलिएवर की कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनावी चुनौतियों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रूडो की वर्तमान अल्पमत सरकार की स्थिति उनके सत्ता खोने की संभावना को बढ़ाती है।

कनाडा की सरकार और ट्रूडो के बारे में चर्चा तब शुरू हुई जब मस्क (Elon Musk) ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को उनके तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद मूर्ख कहा। मस्क ने एक्स पर जर्मन भाषा में लिखा जिसका अनुवाद है “ओलाफ मूर्ख है।” जवाब में, एक यूजर ने टिप्पणी की, “एलन मस्क, हमें कनाडा में ट्रूडो से छुटकारा पाने में आपकी मदद की ज़रूरत है।” इसके बाद मस्क ने आगामी चुनाव में ट्रूडो की विदाई की भविष्यवाणी करते हुए जवाब दिया।

बता दें कि कनाडा में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। फिलहाल अल्पमत की सरकार चला रहे ट्रूडो पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले चुनावों में उनका जाना तय है।

लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क की इस तरह की टिप्पणी कई मायनों में अहम भी माना जा रही है। इससे ट्रंप की राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनकी भावी योजनाओं और एजेंडे के संकेत मिल रहे हैं।

ट्रूडो के लिए बड़ी चुनौती होंगे आगामी चुनाव

2013 से लिबरल पार्टी का नेतृत्व कर रहे ट्रूडो के लिए यह चुनाव एक बड़ी चुनौती होगी। ट्रूडो की लिबरल पार्टी को कई प्रमुख पार्टियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिसमें Pierre Poilievre के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी शामिल है। ब्लॉक क्यूबेकॉइस और ग्रीन पार्टी भी सीटों के लिए चुनाव लड़ेंगी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर ‘सुप्रीम’ फ़ैसला, अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकार

अपने चौथे कार्यकाल के लिए प्रयासरत ट्रूडो को कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक सदी से भी अधिक समय में किसी भी कनाडाई प्रधानमंत्री ने लगातार चार बार जीत हासिल नहीं की है।

Exit mobile version