Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर से डाउन हुआ Elon Musk का ‘X’ का सर्वर, यूजर्स को हो रही दिक्कत

X

Elon Musk's X down

एलन मस्क (Elon Musk) के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) का सर्वर एक बार फिर से डाउन हो गया। ऐसा पहली बार नहीं है जब यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बहुत से यूजर्स X सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। X का सर्वर डाउन होने के बाद लोगों ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस परेशानी को लेकर पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं। बहुत से यूजर्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि लोगों को फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत में बहुत से लोगों को ऐप और वेब दोनों ही जगहों पर X सर्विस को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों ने जब पोस्ट करना शुरू किया तो पता चला है कि यूजर्स फीड रिफ्रेश न होने की वजह से परेशान हैं। एक ओर जहां दुनियाभर में यूजर्स X सर्विस एक्सेस न कर पाने की वजह से परेशान हैं तो वहीं अब तक इस मामले में कंपनी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा X में इस तरह की दिक्कत किस वजह से आई, इस बात का भी खुलासा होना अभी बाकी है।

2024 में कब-कब हुआ डाउन?

28 अगस्त से पहले 26 अप्रैल को भी X Down की वजह से यूजर्स ने पोस्ट करना शुरू किया था। 26 अप्रैल दोपहर 1 बजे के बाद ट्विटर डाउन की समस्या ने लोगों को परेशान किया था। उस वक्त भी लोगों को ऐप और वेब दोनों में ही सर्विसेज को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

क्या है डाउनडिटेक्टर?

डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है जो रियल टाइम में साइट्स में आ रही समस्याओं को ट्रैक करने का काम करती है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 70 फीसदी लोगों को ऐप चलाने में दिक्कत हुई तो वहीं 27 फीसदी लोगों को वेबसाइट पर सर्विसेज को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version