Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक बार फिर विवादों में एल्विश यादव! फाजिलपुरिया संग शूट ने खड़ी की कानूनी मुश्किलें

Elvish Yadav

Elvish Yadav

‘Bigg Boss 2’ विनर एंड यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अब नई मुश्किल में फंस गए हैं। ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने पीएमएलए (PMLA) की स्पेशल कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। हालांकि, वो अकेले नहीं हैं, उनके साथ पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया पर भी एक्शन लिया गया है। इस दौरान चार्जशीट में चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी दोषी बनाया गया है। यह भी सांपों के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ मामला है। पहले भी कोबरा कांड को लेकर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर नोएडा में केस दर्ज हुआ था। हालांकि, अब एक और मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं।

एल्विश (Elvish Yadav) के खिलाफ ED का एक्शन

हाल ही में जानकारी मिली कि पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है। गुरुग्राम में यह कोर्ट है, जहां एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। साथ ही चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी दोषी बनाया गया है। हाल ही में पता लगा कि कोर्ट मामले पर संज्ञान लेने के बाद दोनों को जल्द तलब करेगा।

दरअसल ईडी की जांच में जो खुलासा हुआ है, उसमें पता लगा कि सिंगर फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी।

वहीं, इसी पैसे से बिजनौर में 3 एकड़ जमीन 50 लाख में खरीदी गई थी। वहीं, एल्विश यादव (Elvish Yadav) और फाजिलपुरिया के बैंक अकाउंट से कुल 3 लाख रुपये जब्त हुए हैं। जबकि स्काई डिजिटल कंपनी के खाते से 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।

दरअसल इस मामले में ईडी ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) और पंजाबी सिंगर की करीब 55 लाख रुपये की संपत्ति भी अटैच की है। यह मामला उस वीडियो से जुड़ा है, जिसमें दोनों ने सांपों के साथ शूटिंग की थी। बताते चले कि इसी मामले में पहले ‘कोबरा कांड’ को लेकर एल्विश यादव पर नोएडा में मामला दर्ज हुआ था।

Exit mobile version