गर्मियों (Summer) का मौसम स्किन और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को लेकर आता है। क्योंकि पसीना, धूल-मिट्टी के कारण ये दोनों ही काफी डैमेज हो जाती है। गर्मियों के मौसम में अगर बालों की देखभाल सही तरह से नहीं होती है तो इनमें से बदबू (Smell of Hair) आने लगती है।
बालों को ठीक से वॉश न करना, पसीना, हार्मोनल बदलाव और प्रदूषण भी बदबूदार स्कैल्प का कारण बन सकते हैं। एक या दो बार स्कैल्प से बदबू आना सामान्य है, लेकिन अगर अक्सर ही आपको स्कैल्प से आने वाली बदबू (Smell of Hair) के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है, तो आप अपने रेगुलर हेयर केयर रूटीन के साथ कुछ घरेलू उपाय करके देखें। इससे न केवल आपके बाल शाइन करेंगे, बल्कि बालों में एक अलग ही ताजगी और महक का अहसास होगा।
इन उपायों की मदद से गर्मियों में स्कैल्प से बदबू (Smell of Hair) आने की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
टी ट्री ऑयल
अगर आप एक ऐसे तेल की तलाश में है, जो बालों को मजबूत बनाने के साथ डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाए, तो टी ट्री ऑयल अच्छा विकल्प है। यह स्कैल्प से आने वाली दुर्गंध को दूर करता है।
कैसे अप्लाई करें
– इसके लिए 6 बूंद टी ट्री ऑयल और 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल लें।
– दोनों को मिलाएं।
– अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अप्लाई करें।
– हल्की सी मसाज करने के बाद इसे 30 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें और फिर शैम्पू से बालों को धो लें।
नींबू का रस
अगर आपके बालों से डैंड्रफ के कारण बदबू आती है, तो नींबू का रस भी एक बेहतरीन विकल्प है। यह उन बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, जो आपके स्कैल्प में एक चुभने वाली गंध का कारण बनते हैं।
कैसे अप्लाई करें
– एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच नींबू का रस और 2 कप गर्म पानी लें।
– दोनों को अच्छे से मिला लें।
– अब अपने बालों को एक माइल्ड क्लींजर से धो लें।
– इसके बाद बालों पर नींबू का रस लगाएं और पानी से धो लें।
एप्पल साइडर विनेगर
अगर आपके स्कैल्प पर बैक्टीरिया ने अपना घर बनाना शुरू कर दिया है, तो एप्पल साइडर विनेगर वास्तव में एक अच्छा विकल्प है। यह डैंड्रफ और स्कैल्प की दुर्गंध को दूर करने में बहुत मदद करेगा।
कैसे अप्लाई करें
– आधा कप एप्पल साइडर विनेगर और 2 कप पानी लें।
– दोनों को अच्छे से मिलाएं।
– अब अपने बालों को पहले माइल्ड क्लींजर से धो लें।
– इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और कुछ देर के लिए लगा कर छोड़ दें।
– अब बालों को सादा पानी से धो लें।
टमाटर का रस
अगर आपके स्कैल्प पर बैक्टीरिया पनपने लगे हैं, तो इन्हें मारने के लिए टमाटर एक शानदार घरेलू उपाय है। एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर टमाटर में बैक्टीरिया को मार गिराने की अच्छी क्षमता होती है।
कैसे अप्लाई करें
– 1 मध्यम आकार का टमाटर लें।
– टमाटर का गूदा निकालकर बालों पर लगा लें।
– 30 मिनट के लिए लगे रहने दें और फिर बालों को सादा पानी से धो लें