केरल में स्वर्ण तस्करी मामले में गिरफ्तार स्वपना सुरेश Swapna Suresh ने सीमा शुल्क विभाग की जांच टीम को बताय है कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारत दूतावास में कार्यरत शीर्ष अधिकारी डॉलरों की तस्करी करते हैं।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने पाया है कि दूतावास में कार्यरत वाणिज्य महादूत जमाल हुसैन अल साबी, प्रशासक राशिद खमीस अल शेमेली और वित्त विभाग के प्रमुख खालिद मोहम्मद अली शौक्री ने काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा की तस्करी की है।
आयुष्मान भारत योजना के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों के भुगतान में विलम्ब न हो : योगी
सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि स्वर्ण तस्करी मामले में आरोपी स्वपना सुरेश तथा पी.एस. सारिथ ने विदेशी मुद्रा की तस्करी में सहायता प्रदान की और इस तरह से दोनों ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून का उल्लंघन किया।
सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ डॉलर की तस्करी करने को लेकर भी मामला दर्ज कर लिया है। विभाग ने स्वर्ण तस्करी मामले में गिरफ्तार स्वपना द्वारा 31 जुलाई को दिए गए बयान सारिथ द्वारा 10 तथा 14 अक्टूबर को दिए गए बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है।
सीमा शुल्क के अधिकारियों का मानना है कि यूएई दूतावास बड़े पैमाने पर डॉलर तस्करी का केंद्र बन गया है।