Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेंगलुरु से लखनऊ जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही आई खराबी

Air Asia

Air Asia

नई दिल्ली। बेंगलुरु से लखनऊ जा रही AIX Connect (Air Asia) की फ्लाइट संख्या i5-2472 में मामूली तकनीकी समस्या के कारण उसे  वापस बेंगलुरु लैंड कराया गया। उड़ान के 15 मिनट के भीतर ही ये लैंडिंग करा दी गई। AIX Connect के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और हम इसके चलते अन्य तय कार्यों पर प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

पायलट ने जब बताया कि उसे इंजन में कुछ परेशानी समझ आ रही है तभी फ्लाइट को वापस बेंगलुरु हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

AIX Connect के प्रवक्ता ने कहा, “AIX Connect पुष्टि करता है कि i5-2472, जिसे बेंगलुरु से लखनऊ के लिए संचालित किया जाना है, में एक मामूली तकनीकी समस्या हुई है और इस फ्लाइट को वापस बेंगलुरु भेजा गया।”

हर इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहा है यूपी: एके शर्मा

प्रवक्ता ने कहा, “प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और हम अन्य निर्धारित कार्यों पर प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।”

Exit mobile version