Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा विधायकों की आपात बैठक, राजनीति गलियारे में अटकलें तेज

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। सपा कार्यालय में विधायकों की आपात बैठक हो रही है। बैठक में लगभग सभी विधायक पहुंचे हैं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी बैठक में मौजूद बताए जा रहे हैं। कार्यालय के बाहर विधायकों की गाड़ियों का जमावड़ा भी लग गया है। अचानक बुलाई गई इस बैठक का उदेश्य अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह के अटकलें शुरू हो गई हैं।

कुछ दिन पहले ही सपा ने बड़ा दांव चलते हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया था। नाम डिंपल यादव का चल रहा था, बात भी फाइनल हो गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी का नाम आगे कर दिया। ऐसे में सपा की तरफ से कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी और जावेद अली के नाम पर मुहर लग गई।

ऐसा माना गया कि समाजवादी पार्टी वर्तमान परिस्थितियों के साथ-साथ 2024 के चुनावों को साधना चाहती थी। शिवपाल यादव की नाराजगी के बाद तमाम तरह की संभावनाओं को खारिज करने के लिए जयंत चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया गया जिससे गठबंधन पर भी असर ना पड़े और बीजेपी को भी कोई खेल करने का मौका ना मिले।

यूपी विधानसभा में छाए हुए है ‘चाचा’ शिवपाल

वैसे बुधवार को चुनाव आयोग की तरफ से तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया गया है। इसमें यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। 23 जून को वोटिंग होगी और 26 जून को नतीजे घोषिए किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर भी अखिलेश यादव इस आपात बैठक में चर्चा करने जा रहे हैं।

Exit mobile version