देशभर में कोरोना महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। ये कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तो कई बार नामचीन हस्तियां भी इस महामारी की चपेट में आ चुकी हैं। वहीं कई फिल्मी सितारे भी बीते दिनों इसकी जद में आ गए थे। उन्हीं में से एक हैं मशहूर अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन।
अभी हाल ही में मिलिंद सोमन कुछ दिन पहले ही कोरोना को मात देकर वापस अपने पुराने अंदाज में लौटे हैं।उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस को एक नसीहत दी है जो इन दिनों खूब चर्चा में है। उन्होंने एक ऐसी तस्वीर साझा की है जिसमें वे किसी गंभीर सोच में डूबे नजर आ रहे हैं।
राजस्थान ने टॉस जीतकर केकेआर को चुनौती के लिए ललकारा
वहीं मिलिंद ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिससे यह साफ हो गया है कि कोरोना महामारी का उनपर मानसिक रूप से गहरा प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा मिलिंद ने पोस्ट के माध्यम से यह भी बताया कि इस संक्रमण की वजह से उन्होंने अपने एक बेहद खास मित्र को खो दिया है। जिसके बाद उन्होंने लोगों से घर में ही सुरक्षित रहने की अपील की है।
हाईटेंशन तार से इटावा सफारी पार्क के एक हिस्से में लगी आग, मचा हड़कंप
उन्होंने लिखा है कि, ‘बीते दिन मेरे एक दोस्त का कोरोना के चलते निधन हो गया जिसकी उम्र महज 40 वर्ष ही रही होगी। यह मेरे लिए काफी शॉकिंग था।’ मिलिंद आगे लिखते हैं, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इतना फिट हूं फिर भी मुझे कोरोना हो गया। मैं कहता हूं यदि आपकी फिटनेस और हेल्थ अच्छी है तो ये आपको वायरस से डील करने में मदद करती है लेकिन आपको इंफेक्शन से नहीं बचाती।’