लाइफ़स्टाइल डेस्क। व्हॉट्सएप पर अगले कुछ दिनों में आप अपने किसी ऐसे दोस्त से चैटिंग करें, जिसके पास आईफोन है तो संभव है कि उसकी तरफ से जवाब में भेजा गया इमोजी मास्क पहने नजर आए। जी हां, एप्पल सीईओ टिम कुक ने विश्व इमोजी दिवस के मौके पर जल्द लॉन्च होने वाले अपने आईओएस-14 ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे इमोजी भेजने की सुविधा देने का ऐलान किया है, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की अहमियत दर्शाएंगे।
‘डेली मेल’ के मुताबिक आईओएस-14 में मास्क धारी दो इमोजी मिलेंगे। इनमें से एक इमोजी चिकित्सा कर्मी का होगा तो दूसरा स्पा या ब्यूटी सैलून में काम करने वाली महिला का। यूजर चाहें तो दोस्तों को मास्क वाले इमोजी भी भेज सकेंगे। मेमोजी फीचर यूजर को अपनी तस्वीर को एनिमेटेड इमोजी में ढालने की सुविधा प्रदान करता है।
मास्क वाले इमोजी बनाने के लिए एप्पल ने दो आकर्षक रंग के मास्क लॉन्च करने का फैसला किया है। इसके अलावा आईफोन से स्नातकों को मिलने वाली टोपी और अग्निशमनकर्मियों के हेल्मेट से लैस इमोजी भी भेजी जा सकेगी।
तैयारी-
- एप्पल आईओएस-14 में कुछ नए इमोजी उपलब्ध कराएगा।
- यूजर अपनी फोटो को मास्क से लैस मेमोजी में भी ढाल सकेंगे।