गाजीपुर बॉर्डर। दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर कटीले तारों और बैरिकेडिंग से जो घेराबंदी की है। उसके बाद मंगलवार को राकेश टिकैत ने बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर खाना खाया। इस दौरान राकेश टिकैत बोले कि हम किसान हैं कोई अपराधी नहीं जो इस तरह की किलेबंदी की गई है। इस दौरान वह भावुक भी हो गए।
Our slogan is – 'kanoon wapsi nahi, to ghar wapsi nahi'. This agitation will not conclude before October, it will not end anytime soon: Bhartiya Kisan Union (Arajnaitik) leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/Vnu649AcIr
— ANI (@ANI) February 2, 2021
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है – ‘कानून वापस नहीं, तो घर वापसी नहीं ’। यह आंदोलन अक्टूबर से पहले समाप्त नहीं होगा।