Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीडीपी में अगले प्रोत्साहन पैकेज में छोटी अवधि वाली ढांचागत परियोजनाओं पर जोर

GDP

जीडीपी

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने को कहा कि विभिन्न संगठनों के अनुमान के विपरीत देश की अर्थव्यवसथा में चालू वित्त वर्ष में गिरावट कम रहने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले प्रोत्साहन पैकेज में कम अवधि में तैयार होने वाली ढांचागत परियोजनाओं पर जोर दिया जाना चाहिए। पब्लिक अफेयर्स फोरम के ‘ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेते हुए कुमार ने कहा कि सरकार ‘हेलीकाप्टर मनी पर गौर नहीं कर रही है।

हेलीकाप्टर मनी से आशय अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक द्वारा नकदी की मात्रा यानी मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाने के उपायों से है। उन्होंने कहा, कुछ लोग हैं जो अब कह रहे हैं कि यह उतना खराब नहीं हो सकता जितना कि पूर्वानुमान लगाया गया है। इस बात के संकेत हैं कि अर्थव्यवस्था में 9.5 प्रतिशत या 10 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका नहीं है, जैसा कि हमने पहले सोचा था।

भारतीयों के बीच सावधि जमा लोकप्रिय निवेश बेहतर है विकल्प

कुमार ने कहा कि अगस्त और सितंबर में पुनरूद्धार बेहतर रहा है और पीएमआई, बिजली खपत, औद्योगिक उत्पादन जैसे कई प्रमुख आंकड़ों से यह पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि में गिरावट अनुमान से कम होगी। चौथी तिमाही में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘अगर यह सही है, मुझे लगता है कि गिरावट अनुमान के मुकाबले कम होगी। हालांकि, गिरावट स्वयं एक अभूतपूर्व चीज है।

Exit mobile version