मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सेहतगंज स्थित टोल नाके पर बिना टेक्स दिए गाड़ी निकालने को लेकर कुछ युवाओं और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद होने के बाद उनके बीच मारपीट हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि जिले के सेहतगंज टोल नाके पर कल देर रात कुछ युवाओं ने बिना टोल टेक्स दिए अपनी गाड़ी निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान युवाओं का टोल कर्मचारियों से विवाद हो गया।
पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, चेक करें अपने शहर में आज की कीमत
इसके बाद युवाओं ने अपने कुछ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और टोल पर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही खरबई पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
सेहतगंज के टोल नाके पर कर्मचारियों द्वारा वाहन सवार लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें पहले भी मिली हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।