Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टोल नाके पर कर्मचारियों और युवकों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

Toll naka

टोल नाके पर मारपीट

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सेहतगंज स्थित टोल नाके पर बिना टेक्स दिए गाड़ी निकालने को लेकर कुछ युवाओं और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद होने के बाद उनके बीच मारपीट हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि जिले के सेहतगंज टोल नाके पर कल देर रात कुछ युवाओं ने बिना टोल टेक्स दिए अपनी गाड़ी निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान युवाओं का टोल कर्मचारियों से विवाद हो गया।

पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, चेक करें अपने शहर में आज की कीमत

इसके बाद युवाओं ने अपने कुछ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और टोल पर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही खरबई पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

सेहतगंज के टोल नाके पर कर्मचारियों द्वारा वाहन सवार लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें पहले भी मिली हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version