Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिलों में फिर से शुरू होगा रोजगार मेला, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मिलेंगा मौके

Jobs

Jobs

बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिलों में फिर से रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिला व प्रमंडल स्तर पर रोजगार मेला लगाने के लिए श्रम संसाधन विभाग में गंभीरता से मंथन हो रहा है। अभी जिला प्रशासन की अनुमति से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है।

दरअसल कोरोना के कारण पिछले वर्ष से ही नियोजन सह रोजगार मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इस कारण श्रम विभाग ऑनलाइन जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है, लेकिन इससे अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने में परेशानी हो रही थी।

विभाग चुनिंदा कंपनियों व बेरोजगारों के बीच समन्वय बनाकर ऑनलाइन रोजगार दिला रहा है, पर इसमें काफी कम लोगों को रोजगार मिल रहा है। कोरोना के तय नियमों के कारण विभाग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा। अब कोरोना के मामले दिन-ब-दिन घटते जा रहे हैं, ऐसे में विभाग ने ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन करने का मन बनाया है।

विभाग के अनुसार अभी एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है। एक-दो जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है। पंचायत चुनाव के कारण कुछ परेशानियां उत्पन्न हुई हैं, लेकिन जल्द ही सभी जिलों में जॉब कैम्प का ऑफलाइन आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।

UPSC में बिहारी छात्रों का जलवा, NTSC में पिछड़ जा रहे विद्यार्थी

जॉब कैंप का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है। रोजगार मेला का भी आयोजन सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद ही होगा।

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मिलेंगे मौके

रोजगार मेले के जरिये बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। बिहार रोजगार मेला का लाभ राज्य के हर शिक्षित बेरोजगार युवा उठा सकते हैं। बेरोजगार युवाओं को उनकी इच्छानुसार संस्थान व निजी कंपनियों में चयन का मौका दिया जाएगा। बिहार रोजगार मेला प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जाएगा।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अब ऑफलाइन रोजगार मेला लगाने की तैयारी

ऑनलाइन जॉब कैंप में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 15 सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। अगर यह ऑफलाइन आयोजन होता तो इससे कई गुना अधिक लोगों को रोजगार मिलता। एक वित्तीय वर्ष में विभाग 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिलाता है। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले, इसलिए विभाग ऑनलाइन के बदले ऑफलाइन रोजगार मेला लगाने की तैयारी कर रहा है।

Exit mobile version