Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनसंपर्क में फिसली इमरती देवी की जुबान, बोली- पार्टी जाए भाड़ में

इमरती देवी Imrati Devi

इमरती देवी

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है। हाल ही में कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम बता दिया था तो अब इमरती देवी खुद अपने ही बयान से चर्चा में आ गई हैं। इमरती के बयान को लेकर कांग्रेस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर है।

दरअसल, इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरती देवी जनसंपर्क के दौरान लोगों से चर्चा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह कहते सुनी जा रही हैं, ‘सुनो भाई साहब, कोई भी हो। जहां इमरती खड़ी हो जाएगी, वहां हिंदुस्तान खड़ो नहीं हो जाएगा। डबरा बालिन के संगे इमरती देवी तुम्हाई लड़ाई लड़ रही। पार्टी-पार्टी जाए भाड़ में।’

अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित टैंकर घर में घुसा, दो की मौत

इमरती देवी का यह वीडियो 23 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चुनावी जनसभा के बाद का बताया जा रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी केके शर्मा ने ट्वीट कर के वीडियो भी पोस्ट किया और कहा कि एक तरफ सिंधिया कहते हैं कि यह चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नहीं है, यह चुनाव मेरा है। वहीं उनकी खास मंत्री इमरती देवी का यह बयान बताने के लिए काफी है कि महाराज और बीजेपी में कुछ ठीक नहीं चल रहा।

गौरतलब है कि इमरती देवी हाल के दिनों में काफी चर्चा में रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें आइटम कह दिया था। कमलनाथ के इस बयान को महिला विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धरना दिया तो चुनाव आयोग ने भी इसका संज्ञान लेते हुए उनसे 48 घंटे के अंदर सफाई मांगी थी। बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है। उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

Exit mobile version