Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एक लाख के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर 

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर ढोलकल एवं पेड़ापाल की पहाड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिसमें एक इनामी नक्सली भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कल शाम सूचना मिली की नक्सली रेल्वे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए डीआरजी की टीम को ढोलकल और पेड़ापाल की तरफ  रवाना किया गया, जहां पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गये।

एक लाख के इनामी नक्सली समेत 3 के शव मिले

पुलिस ने घटना स्थल का सर्चिग ऑपरेशन के दौरान तीन नक्सली के शव और भारी मात्रा में सामान बरामद किए हैं। मारे गये नक्सलियों की पहचान एक लाख का इनामी नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर बिरजू काकेम, आरपीसी उपाध्यक्ष जग्गू काकेम और मिलिशिया प्लाटून सदस्य अजय ओयामी के रूप में की गयी है।

देशी हथियार के साथ IED बरामद

घटनास्थल से तीन देशी हथियार के साथ ही 5 पिठू, 3 किलो आईईडी एवं दैनिक उपयोग की अन्य चीजें बरामद की गयी है।

नक्सलियों ने बीजापुर में की ग्रामीण की हत्या

बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के नुकलपाल निवासी एक ग्रामीण की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को आंगनबाडी केन्द्र के समीप फेंक दिया है। ASP पंकज शुक्ल ने बताया कि जिले के उसूर ब्लांक के अंतर्गत नुकलपाल निवासी मुरा कुडियम की नक्सलियों ने कल शाम धारदार हथियार से हत्या कर शव को नजदीकी आंगनबांडी केंद्र के पास फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मृतक सलवा जुडूम में शामिल होने के कारण नक्सलियों के निशाने पर था।

Exit mobile version