Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बारामुला के सलोसा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस ऑपरेशन को बारामुला पुलिस, 52-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  सुरक्षाबलों को बारामुला में क्रीरी इलाके के सलोसा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत के खजाने से पैसा चुराने का भी दावा किया

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। उन्हाेंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

Exit mobile version