श्रीनगर के साथ लगते खानमोह इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। फिलहाल इस मुठभेड़ में किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को खानमोह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में पहुंच गई और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
TMC नेताओं पर कार्रवाई से गुस्से में ममता, CBI ऑफिस पहुंची, बोली- मुझे भी करो गिरफ्तार
इलाके में यह आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबल जब घर-घर की तलाशी ले रहे थे तभी एक मकान में छिपे इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
फिलहाल इस मुठभेड़ में किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।