Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलवामा में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद

हिज्बुल का टॉप कमांडर आजाद ललहारी ढेर

हिज्बुल का टॉप कमांडर आजाद ललहारी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है। एनकाउंटर के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान एक जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत श्रीनगर के 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया। इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है। उसका इलाज चल रहा है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

कांग्रेस MLA श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ का उपद्रव, पुलिस फायरिंग में दो की मौत

इससे पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। साथ ही दो आतंकी घायल हो गए थे। मौके से एक एके -47 असाल्ट राइफल, दो एके -47 मैगजीन और कुछ खाने की चीजें जब्त की गई थीं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा था, ‘आतंकवादियों के एक समूह ने कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया, लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने उन्हें नियंत्रण रेखा के करीब ही देख लिया। घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान एक आतंकवादी की मौत हो गई और दो को गंभीर चोटें आईं।’

Exit mobile version