Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक बॉर्डर के पास कई घंटों से मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी घायल

Encounter

Encounter

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के पास पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर (Encounter) अभी भी जारी है। यहां अटारी गांव में मौजूद पुरानी हवेली में गैंगस्टर्स छिपे हुए हैं। एक बदमाश इसमें ढेर हो चुका है। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Siddhu Moosewala) के 6-7 शूटर्स घिर गए हैं। पंजाब पुलिस को पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बसे अमृतसर के चिचा भनका गांव की एक हवेली में गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रूपा और मनप्रती सिंह उर्फ मन्नू के छिपे होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने ललकारा तो आरोपियों ने हवेली के अंदर से फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अत्याधुनिक बंदूकों से फायर खोल दिया और देखते ही देखते अटारी बॉर्डर का इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से थर्रा उठा। इंटरनेशनल बॉर्डर इलाके में पिछले 5 घंटे से यह मुठभेड़ (Encounter) जारी है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से इस मुठभेड़ की पुष्टि कर दी गई है। स्थानीय थाने के एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हवेली में गैंगसटर छिपे हैं या आतंकवादी।

इस दिन मिट्टी में मिल जाएगा ट्विन टावर, बिल्डिंग में लगेगा इतने हजार किलो विस्फोटक

बता दें कि बीते दिनों ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें मूसेवाला को करीब से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा भी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली पुलिस ने अंकित सरिसा और सचिन भिवानी को बीते दिनों ही दिल्ली के कश्मीरी गेट से  गिरफ्तार किया था। दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के अपराधी हैं।

पुलिस के मुताबिक, अंकित पंजाबी गायक की हत्या में शामिल शूटर्स में से एक है, जबकि भिवानी ने इन शूटर को शरण और अन्य सहायता मुहैया कराई थी।

बता दें कि बीती 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है।

Exit mobile version