Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एनकाउंटर, पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया

encounter

encounter

बालाघाट। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वन क्षेत्र में को पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नक्सलियों में से एक को शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास मार गिराया, जबकि दूसरी महिला की शनिवार सुबह 7 बजे मौत हो गई। दोनों नक्सलियों की अभी आधिकारिक तौर पर पहचान नहीं हो सकी है।
भारतीय रेलवे की महंगी जमीन प्राइवेट कंपनियों को लीज पर देगी मोदी सरकार
कुछ लोग जो पहले इनके साथ जुड़े हुए थे, उन्होंने इनकी तस्वीरों के आधार पर दावा किया कि उनमें से एक महिला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और दूसरी छत्तीसगढ़ के बस्तर से है। सूबे के इस जिले में नक्सली सक्रिय रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इसकी जानकारी दी। यह मुठभेड़ किरनापुर थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली है कि माओवादी नेतृत्व महाराष्ट्र में अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विद्रोहियों को मध्य प्रदेश के बालाघाट और मंडला में इकट्ठा कर रहा है।
Exit mobile version