Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को STF ने किया क्लीन बोल्ड

Sultanpur Encounter

Sultanpur Encounter

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने वारदात में शामिल एक और आरोपी को एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया है। एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की पहचान अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तानपुर डकैती का आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार सुबह हुई, जोकि उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

घायल बदमाश अनुज प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में आरोपी अनुज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है।

डकैती कांड में शामिल ये बदमाश अरेस्ट

इससे पहले पुलिस ने डकैती कांड में शामिल बदमाश मंगेश यादव को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान ढेर कर दिया था। इस डकैती कांड को अंजाम देने वाले अजय को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। अजय पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

‘अगर डकैत ग्राहकों को गोली मार देते तो क्या सपा…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सीएम योगी ने अखिलेश को घेरा

सुल्तानपुर डकैती केस में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है, जिनके नाम अरविंद, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला हैं।

28 अगस्त को ज्वैलरी शॉप में की थी डकैती

बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश हथियारों से लैस थे। सभी ने चेहरे ढक रखे थे। हथियार के बल पर बदमाशों ने दुकान से सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए थे। इसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम रखा था।

Exit mobile version