Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET छात्र की हत्या मामले में कुख्यात पशु तस्करका एनकाउंटर, 4 अरेस्ट

Encounter of cattle smuggler in Deepak murder case

Encounter of cattle smuggler in Deepak murder case

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मर्डर केस से जुड़े कुख्यात पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में पकड़ लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रहीम के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस केस में दीपक और उसके 3 अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, रहीम नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के भेड़ी घाट ढाडी टोले में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में वह जख्मी हो गया। इसके अलावा उसके दो साथी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

सोमवार देर रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के भट्ठा चौराहे पर छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि पशु तस्कर पिकअप गाड़ियों से इलाके में पहुंचे थे और फर्नीचर की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों और दीपक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

पिकअप से भाग रहे बदमाशों का दीपक ने स्कूटी से बदमाशों का पीछा किया। इसी बीच, स्कूटी फिसल गई और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। तभी बदमाश उसे पिकअप में लादकर ले गए। उसकी लाश गांव से चार किमी दूर मिली। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है।

परिजनों का आरोप है कि दीपक को गोली मारी गई थी, जबकि पुलिस इसे सिर में चोट लगने से हुई मौत बता रही है। परिवार ने सभी आरोपी पशु तस्करों का एनकाउंटर (Encounter) करने की मांग की है। एसएसपी राज करण ने बताया कि एक अभियुक्त अजब हुसैन को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। इसके अलावा पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी रहीम को अरेस्ट किया गया है। वहीं, दो अन्य आरोपी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version