रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र स्थित मिलक बिलापुर मार्ग पर छह गौ तस्करों को बैरियर तोड़कर भागने के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें से दो तस्करों को गोली लगी है। इनके पास से फर्जी नम्बर प्लेट की एक कार, दो तमंचा, चार छुरी, एक कुल्हाड़ी, छह मोबाइल बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने गुरुवार को बताया कि मिलक कोतवाली क्षेत्र स्थित मिलक बिलासपुर मार्ग पर बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार में आयी कार को जब पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो कार चालक बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगा। कार सवार युवकों का पुलिस ने पीछा किया तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
नेस्तनाबूद होता मुख्तार अंसारी का साम्राज्य, जारी है योगी सरकार की कार्रवाई
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। साथियों के घायल होने पर अन्य चार बदमाश कार को जंगल में छोड़कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। पुलिस ने घायल दो बदमाशों को अस्पताल भिजवाया।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के घेर मर्दान खां निवासी तौसिफ कुरैशी उर्फ भाई भैडिया, चमरौवा शहजादनगर निवासी अकरम,गूजर टोला निवासी फैज, बंगाला आजाद खां, उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी दानिश, भोट के तालकपुर निवासी नदीम और कोतवाली क्षेत्र के खोर मुहल्ला निवासी खालिद के रुप में हुई है। ये सभी बदमाश गौ तस्करी करते हैं। इनके खिलाफ कई थानों में गोकशी को लेकर मुकदमे दर्ज हैं। घायल एक बदमाश की हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।