Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुपवाड़ा में मुठभेड़, तीन आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना

Kupwara Encounter

Kupwara Encounter

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो स्थानों पर हुई मुठभेड़ (Encounter ) में तीन आतंकवादियों (Terrorists) के मारे जाने की संभावना है। यह जानकारी सेना के एक प्रवक्ता ने आज सुबह दी।

इस प्रवक्ता ने कहा कि संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार मध्यरात्रि मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद संदिग्ध गतिविधि होने पर सैनिकों ने गोलीबारी की । इस कार्रवाई में दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है। इसके अलावा तंगधार में ऐसी ही अभियान (Encounter ) के दौरान एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों जगह अभियान जारी है।

तंगधार सेक्टर के टाड इलाके में आतंकियों की पहली कोशिश उस समय नाकाम कर दी गई जब संयुक्त बलों ने नियंत्रण रेखा के करीब एक संदिग्ध गतिविधि देखी। सेना ने कहा कि संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी के आधार पर तंगधार में अभियान शुरू किया गया था।

Operation Bhediya: पकड़ा गया चौथा आदमखोर भेड़िया, 35 गांवों में खौफ का माहौल

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “घुसपैठ की संभावित कोशिशों के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की मध्यरात्रि को तंगधार, कुपवाड़ा में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था। एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है।”

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षों के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है।

Exit mobile version