Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खनन माफ़ियों से साथ मुठभेड़, ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागे आरोपी

Encounter with mining mafia

Encounter with mining mafia

आगरा के खेरागढ़ कस्बे में राजस्थान बॉर्डर पर देर रात पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से आधा घंटा तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस बीच पुलिस को कमजोर पड़ता देख ग्रामीणों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद खनन माफिया ट्रैक्टर और ट्राॅली छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ट्रैक्टर के कागजात के आधार पर खनन माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात खेरागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि चंबल से अवैध खनन कर कुछ ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से मौरंग राजस्थान से आगरा लाई जा रही है। राजस्थान बाॅर्डर पर पुलिस को जब ट्रैक्टर-ट्राॅलियों पर खनन माफिया आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

भाईयों का विवाद निपटाने गई पुलिस पर हमला, दरोगा समेत दो घायल

इस पर खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधा घण्टा फायरिंग के बाद जब पुलिस कमजोर पड़ने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस का साथ देते हुए मोर्चा संभाल लिया। खुद को घिरता देख खनन माफिया चम्बल से भरी एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए।

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के कागजों के आधार पर खनन माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version