जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर शहर के बाहरी इलाके होकेरसार में सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से कासो शुरू किया।
Jammu and Kashmir: An encounter has started at Lawaypora area of Srinagar. Police and security forces are carrying out the operation.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/LV0h4smBiD
— ANI (@ANI) December 29, 2020
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
रेल को अगर भारत की लाइफलाइन और संस्कृतियों व सभ्यताओं की वाहक कहा जाए तो कदाचित गलत नहीं
आतंकवादियों को फरार होने से रोकने एवं इलाके की सघन घेराबंदी करने के उद्देश्य से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है।