Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन खत्म करें, हम हर प्रकार से बातचीत को तैयार : नरेंद्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar

narendra singh tomar

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन शुक्रवार 16वें दिन भी जारी है। सरकार से अब तक की हुई बातचीत और मिले प्रस्तावों को संयुक्त किसान मोर्चा ने खारिज कर दिया है। फिलहाल बात बनती नहीं दिख रही है।

कृषि कानून के खिलाफ किसान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, तीनों कृषि कानूनों को चुनौती दी

इसी बीच एक बार फिर कृषि मंत्री तोमर ने अपील की है कि किसान आंदोलन छोड़कर बातचीत करें। आंदोलन से जनता को भी परेशानी होती है इसलिए उन्हें जनता के हित में आंदोलन छोड़ना चाहिए और बातचीत से हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों ने अब तक आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाकर रखा है लेकिन अब उन्हें आंदोलन खत्म कर बातचीत से हल निकालने का प्रयास करना चाहिए।

यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों से कहा कि यह आंदोलन लंबा चलने वाला है तो आप लोग तैयार रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि और ऋषि को छेड़े गए तो देश में हलचल होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार तैयार हो जाती है तो समझौते के चार घंटे के बाद बॉर्डर खाली करेंगे। किसान 12 तारीख को सभी टोल फ्री करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि यहां बैठकर भजन पाठ करें, लड़ाई लंबी है। किसानों को आगाह किया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। टिकैत ने बोला कि दिल्ली चारों तरफ मेला लगेगा। इसके बाद किसानों ने ‘लड़ेंगे जीतेंगे’ के नारे लगाए।

 

Exit mobile version