Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जल्द Microsoft Teams ऐप में मिलेगा एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन फीचर

End-to-end encryption feature will soon be available in Microsoft Teams app

End-to-end encryption feature will soon be available in Microsoft Teams app

Microsoft Teams ऐप में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन का फीचर आने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट अपने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग प्लेटफॉर्म में जल्द ही इस फीचर को शामिल करने वाला है। इस फीचर के साथ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान एक एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर जुड़ जाएगी, और वीडियो कॉल्स में होने वाली सभी बात सुरक्षित रहेगी। वन-टू-वन VoIP कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूज करने का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा। इस नए फीचर को लागू करने के लिए कंपनी का रोडमैप कहता है कि यूजर्स सिक्योरिटी के लिए किसी भी संस्था में आईटी का पूरा कंट्रोल रहेगा कि कौन इस E2EE सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं।

Twitter ने लॉन्च की अपनी Blue पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कंपनी E2EE फीचर को Teams के मुफ्त वर्जन में पेश करेगा या नहीं। रोडमैप के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का यह नया फीचर डेस्कटॉप, iOS, Android और Microsoft टीमों के सरकारी वर्जन में काम करेगा। हालांकि अभी तक ये भी कंफर्म नहीं है कि नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के ब्राउजर वर्जन पर काम करेगा या नहीं। इस सुविधा के साथ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स Zoom जैसे कंप्टीटर को टक्कर दे पाएंगे। बता दें कि Zoom ने पिछले साल ही अपने ऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को जोड़ा था। ज़ूम ने इस सुविधा को पेड और फ्री दोनों वर्जन के लिए पेश किया था और यह PC, Mac, iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर सपोर्ट करता है। Microsoft के ऐप पोर्टफोलियो में से Teams App को अब पहले से ज्यादा प्राथमिकता मिलने लगी है। कंपनी ने टीम्स के लिए $30,000 बग बाउंटी प्रोग्राम भी जोड़ा था।

 

Exit mobile version