Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेयर ट्रांसप्लांट कराते ही बिगड़ने लगी तबीयत, बालों की चाहत ने ले ली विनीत की जान

Hair Transplant

Hair Transplant

कानपुर। काले-घने बालों के लिए लोग कई तरह के महंगे से महंगे शैम्पू और तेल इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) का तरीका भी अपनाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के चलते एक शख्स की मौत हो गई। दरअसल पनकी पावर हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर विनीत कुमार दुबे ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई थी।

यह पूरा मामला 13 मार्च का है। विनीत दुबे ने रावतपुर स्थित इम्पायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाया। क्लीनिक चलाने वाली महिला, जो खुद को डॉ अनुष्का तिवारी बताती थी। उसने बिना किसी जरूरी मेडिकल जांच और एलर्जी टेस्ट के उनकी सर्जरी कर डाली। सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही विनीत की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उनके चेहरे पर सूजन आने लगी और तबीयत बिगड़ती चली गई।

दो दिन बाद हो गई मौत

जब विनीत दुबे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तब अनुष्का ने विनीत को दो अस्पतालों में दिखाया, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। फिर जब विनीत की हालत गंभीर हो गई तो 14 मार्च को अनुष्का ने विनीत की पत्नी जया त्रिपाठी को फोन कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना दी और फिर फोन बंद कर दिया। जया ने तुरंत अपने चाचा को अनुराग अस्पताल भेजा, जहां विनीत को भर्ती किया गया था। वहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें रीजेंसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 15 मार्च को विनीत की मौत हो गई।

‘उसकी फितरत है मुकर जाने की…’ पाकिस्तान की नापाक हरकत पर बोले शशि थरूर

विनीत की मौत की खबर सामने आने के बाद अनुष्का ने अपना क्लीनिक बंद कर दिया और फरार हो गई। जांच में सामने आया कि वह हरियाणा की मूल निवासी है और कानपुर में बिना किसी मेडिकल डिग्री के क्लीनिक चला रही थी। जया त्रिपाठी ने अपने पति की मौत के बाद न्याय के लिए लगातार अधिकारियों से गुहार लगाई और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई। करीब दो महीने की मशक्कत के बाद रावतपुर थाने में अनुष्का तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Exit mobile version