Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हॉस्टल की छत से शव बरामद

Suspicious Death

Suspicious Death

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद पालीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, उसका शव हॉस्टल की छत पर मिला।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तालगांव इलाके के सखुवापुर गांव निवासी जहीर अहमद का पुत्र समीर अहमद यहां जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। समीर ने कैथी टोला में वस्सन रिजवी के हॉस्टल में किराये पर कमरा लेकर अपने मित्र तेवला निवासी समीर के साथ रह रहा था।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे दोनों छात्रों ने भोजन किया और उसके बाद समीर सो गया।

अस्थाई जेल में दुष्कर्म के आरोपी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उन्होंने आज सुबह समीर का शव छत पर पड़ा होने की सूचना अन्य छात्रों ने पुलिस को दी। मौके पर कोतवाल अनिल पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज संदीप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छत पर छात्र के शव के पास से कीटनाशक की नई बोतल बरामद हुई हैं। बगल में रखे स्टील के गिलास में भी कीटनाशक था। समीर की नाक और मुंह के झाग निकल रहा था। उसका मोबाइल भी मौके पर पड़ा मिला।

पूछताछ में छात्रों और परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन पहले फोन पर उससे हुई थी। समीर ने परिजनों से बात करते हुए कहा कि 16 मार्च से उसकी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्टल की तलाशी में एक पर्ची मिली है। दुकान से पता चला कि छात्र दो दिन पहले ही कीटनाशक खरीदकर लाया था। मामले की अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version