कोलकाता| कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले सीमित ओवरों की सीरीज में व्यस्त रहने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस टी20 लीग के पहले मैच के शुरुआती मैचों के लिए ही उपलब्ध रह सकते हैं।
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में फिसलकर सातवें स्थान पर पँहुचे मुकेश अंबानी
मैसूर की यह टिप्पणी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला के गुरुवार को दी गई प्रतिक्रिया के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यूएई में छह दिन के आइसोलेशन पर रहने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वे ब्रिटेन से बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट से वहां पहुंचेंगे।
शेयर बाजार का वास्तविक अर्थव्यवस्था के साथ तालमेल नहीं दिख रहा : गवर्नर शक्तिकांत दास
केकेआर की टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स भी हैं, जिन्हें उसने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके अलावा उसकी टीम में इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन और हैरी ग्रूने शामिल हैं।