Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्जरी के बाद जल्द वापसी नहीं करना चाहते हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

England fast bowler Joffra Archer does not want return soon after surgery

England fast bowler Joffra Archer does not want return soon after surgery

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की हाल ही में कोहनी की सर्जरी हुई है। जिसके बाद आर्चर ने कहा है कि वह वापसी करने में जल्दबाजी नहीं करेंगे क्योंकि वह टी-20 विश्व कप और एशेज खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को पुष्टि की कि आर्चर के कोहनी की 21 मई को सर्जरी हुई। आर्चर अब इसीबी और ससेक्स की मेडिकल टीमों की देखरेख में रिहैब शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘कोहनी की ऑपरेशन के बाद एक बात मैंने तय कर ली है कि मैं जल्दबाजी में वापसी नहीं करूंगा, क्योंकि मेरा पूरा ध्यान इस साल के अंत में इंग्लैंड के लिए टी 20 विश्व कप और एशेज में खेलना है। ये मेरा लक्ष्य है। अगर मैं इससे पहले वापसी कर लेता हूं और भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल लेता हूं, तो भी कोई दिक्त नहीं है।

आर्चर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘चीजों को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे कुछ हफ्ते टीम से बाहर रहना होगा, ताकि मेरा करियर में कुछ और साल जुड़ जाएं। मैं बस हमेशा-हमेशा के लिए इस इस चोट से उबरना चाहता हूं। इसलिए मैं वापसी को लेकर बहुत जल्दबाजी नहीं करने की सोच रहा हूं। चोट से नहीं उबरा, तो मैं कोई क्रिकेट नहीं खेलूंगा। मैं पूरी तरह से फिट हुए बगैर वापसी करके अपना भला नहीं करूंगा, इसलिए मैं अपना समय लूंगा और वही करूंगा जो मेरे और मेरे जीवन के लिए सबसे अच्छा है।

ब्रेड हॉग ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन के लिए कि भविष्यवाणि, बोले श्रीलंका…

आर्चर ने आगे कहा, ‘हालांकि, अभी मेरा रवैया यह है कि मैं इस तरह की चीजों के बारे में जितना कम सोचूंगा, उतना अच्छा है। मैं बस अभा रिहैब करना चाहता हूं। मैं इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने और बड़ी सीरीज जीतने के लिए प्रतिबद्ध हूं। लेकिन यह काफी समय हो गया है जब मैंने बगैर दर्द के गेंदबाजी की।’ इसलिए मैं अभी आराम करना चाहूँगा।

 

Exit mobile version