Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

England got a big setback in the series being played against Sri Lanka

England got a big setback in the series being played against Sri Lanka

हाल ही में इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही है लिमिटेड ओवर की सीरीज के दौरान तगड़ा झटका लगा है। जोस बटलर श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बटलर को बुधवार को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में चोट लगी थी। वो रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए स्वदेश लौटेंगे। जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होंने नॉटआउट 68 रन बनाए थे। ईसीबी के मुताबिक गुरुवार को उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जिसमें उनकी चोट का पता चला। वो दूसरे टी-20 मैच से भी बाहर हो गए थे। इस मैच को इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है। बटलर तीसरे टी 20 के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। जोस बटलर की जगह डेविड मलान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 29 जून से शुरू होगी। सक्सेस के गेंदबाज  जॉर्ज गार्टन को पहली बार इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 1 जुलाई को और तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, जो रूट को टीम में जगह दी गई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहले एडिशन के बाद दूसरे एडिशन का शेड्यूल जारी

दूसरे टी-20 की बात करें तो कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाए। बारिश के चलते मैच को 18 ओवर का कर दिया गया और इंग्लैंड को जीत के लिए 103 रनों का टारगेट मिला। लो स्कोरिंग मैच में एक समय ऐसा लग रहा था श्रीलंका मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर टीम को जीत दिलाई। लिविंगस्टोन ने 26 गेंद पर नॉटआउट 29 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टोन मैन ऑफ द मैच चुने गए।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम- इयोन मोर्गन(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, डेविड मलान, सैम कुरैन,टॉम कुरैन, लियाम डेवसन, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, जॉर्ज गार्टन, जेसन रॉय , डेविड विली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

 

Exit mobile version