नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। पांच मैचों की इस सीरीज में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है क्योंकि इंग्लैंड और भारत दोनों ही बेहद मजबूत टीम हैं।
इंग्लैंड से टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने बड़ी बात कह दी है। विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इस बार भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का असल दावेदार मेजबान टीम है? इस पर विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम को फेवरेट बता दिया।
विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड नंबर 1 टी20 टीम है और वह वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार हैं। बता दें इंग्लैंड की टीम ने मई 2019 से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। इंग्लैंड विदेश में भी कमाल करता रहा। विदेश में इंग्लैंड ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और 2 बार साउथ अफ्रीका को हराया है।
विराट ने बताया- क्यों अश्विन टी20 टीम में नहीं
विराट कोहली ने पत्रकारों को ये भी बताया कि आखिर क्यों आर अश्विन टी20 सीरीज से बाहर हैं। विराट कोहली ने कहा कि आर अश्विन इसलिए टी20 टीम में नहीं हैं क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराट कोहली ने बताया कौन होंगे ओपनर?
टी20 सीरीज से पहले सवाल उठ रहे थे कि आखिर रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे या फिर शिखर धवन? विराट कोहली ने इसका जवाब भी दे दिया है। विराट कोहली ने बताया कि केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ उतरेंगे क्योंकि उनका पिछले कुछ समय से बेहद अच्छा प्रदर्शन रहा है। विराट कोहली ने इशारों ही इशारों में इंग्लैंड को चेतावनी भी दी। विराट कोहली ने बताया कि टीम इंडिया के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और अब वो खुलकर क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज अब खुलकर खेलेंगे क्योंकि हमारे पास आप काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं। हम इस सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।
टी-20 में रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग, विराट कोहली ने किया खुलासा
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।