नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिए अपने 14 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। ईसीबी ने रविवार को खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान जो इंग्लैंड की टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे भी वनडे स्क्वॉड के साथ विकल्प के तौर पर भारत में ही रहेंगे। वहीं इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। कोहनी की चोट की वजह से लंदन वापस लौटेंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका और भारत
बता दें कि आर्चर टेस्ट श्रृंखला के दौरान ही चोटिल हो गए थे और दाएं हाथ की कोहनी में दिक्कतों के बावजूद उन्होंने टी-20 सीरीज खेली, लेकिन आखिरी मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे में आर्चर अब इलाज के लिए लंदन लौटेंगे और वहां पर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। कोहनी की चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर आईपीएल के शुरुआती मुकाबले भी नहीं खेल पाएंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा हैं।
इंग्लैंड की टीम:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसंस, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।