Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना

इंग्लैंड ने टॉस जीता

इंग्लैंड ने टॉस जीता

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना है। दो-दो मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है। आज जो टीम मैच जीतेगी वह ही सीरीज पर कब्जा करेगी। टी-20 प्रारूप की दो शीर्ष टीमों के बीच इस दिलचस्प निर्णायक मुकाबले में एक-दूसरे से इक्कीस साबित होने की होड़ रहेगी।

बता दें कि खिताबी मुकाबले में भी इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता है। इंग्लैंड के कप्तान ने एक बार फिर से पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। निर्णायक मुकाबले में केएल राहुल को बाहर रखा गया है और उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है। विराट कोहली आज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

आज के मैच में किसी भी तरह की गलती की गुंजाईश नहीं है, जो जीतेगा वही सिकंदर होगा। भारतीय टीम इसी को मद्देनजर रखते हुए जमकर पसीना बहा रही है।

Exit mobile version