भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाना एकमात्र टेस्ट मैच ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। बुधवार को इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है। युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के अलावा व्हाइट बॉल से खेले जाने वाले फॉर्मेट की अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया और स्नेहा राणा ने टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया है।
वहीं इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंक्ले पदार्पण कर रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सात साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है। मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने माफी मांगी है। ईसीबी ने पुरानी पिच पर टेस्ट मैच आयोजित करने के लिए माफी मांगी है। भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच की पिच पर पांच दिन पहले ही ग्लूसेस्टरशायर और ससेक्स के बीच टी-20 ब्लास्ट का मैच खेला गया था।
बीसीसीआई ने जीती कानूनी जंग, नहीं करना होगा 4800 करोड़ रुपये का भुगतान
भारतीय टीम नवंबर 2014 के बाद पहला टेस्ट खेल रही है। भारत की कप्तान मिताली उन सात मौजूदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने मैसुरू में दक्षिण अफ्रीका को उस मैच में हराया था। मिताली, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी हाल ही में टेस्ट मैच नहीं खेला है
भारतीय महिला टीम का प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्राकर , हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, झूलन गोस्वामी, पूनम राउत, स्नेहा राणा।
इंग्लैंड महिला टीम का प्लेइंग XI:लॉरेन विनफील्ड हिल, एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), जॉर्जिया इल्विस, नटाली स्काइवर, कैथरिन ब्रंट, अन्या श्रूबसोले, केट क्रॉस, सोफी एक्लिस्टोन, , सोफिया डंक्ले।