पुणे। पुणे में एक बार फिर करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करना होगा। पिछले मैच में भी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला लिया था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। पुणे में आज खेले जाने वाले दूसरे वनडे को जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी तो दूसरी ओर मेहमान इंग्लैंड हर हाल में वापसी करना चाहेंगे क्योंकि यह मुकाबला करो या मरो का है।
#INDvENG 2nd ODI: England win the toss and opt to bowl first against India, in Pune. India is currently leading the three-match series 1-0.
— ANI (@ANI) March 26, 2021
पहले वनडे में श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है। वह बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जिससे केएल राहुल से अतिरिक्त दबाव हटेगा।
#INDvENg 2nd ODI: Team England playing XI – Jason Roy, Jonny Bairstow, Ben Stokes, Dawid Malan, Jos Buttler, Liam Livingstone, Moeen Ali, Sam Curran, Tom Curran, Adil Rashid, Reece Topley
— ANI (@ANI) March 26, 2021
चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए कप्तान मॉर्गन की टीम में कई बदलाव हुए हैं। टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान, लिविंगस्टोन और टॉपले प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इयोन मॉर्गन के साथ-साथ चोटिल सैम बिलिंग्स और मार्क वुड टीम का हिस्सा नहीं है।