Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इग्लैंड ने टास जीता, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा

भारत पहले बल्लेबाजी करेगा

भारत पहले बल्लेबाजी करेगा

पुणे। भारत व इग्लैंड के बीच मंगलवार को पहला वनडे पुणे में खेला जा रहा है। इग्लैंड की टीम ने टॉस जीता है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारत टेस्ट व टी-20 सीरीज पर कब्जा कर चुका है। इसके बाद अब वनडे सीरीज पर कब्जा कर टी-20 विश्वकप तैया​रियों को धार देगा।

उत्तराखंड: आइसोलेशन में रहकर CM तीरथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग से निपटा रहे है काम

भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला है। पिच रन बनाने के लिए अच्छी है।णे की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। नए स्टेडियम में अबतक सिर्फ चार वन-डे ही खेले गए हैं। दिन में तापमान 35 डिग्री के ऊपर का तापमान शाम होते-होते राहत दे जाएगा।  मैच शुरू होने से पहले इन दो भारतीय खिलाड़ियों को कैप सौंप दी गई है, इसका मतलब साफ है कि दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। 2017 में भारत और इंग्लैंड की टीमें जब पुणे में पिछली बार भिड़ी थीं, तब भारत ने 351 के टारगेट को हासिल किया था। लोकल ब्वॉय केदार जाधव का बल्ला जमकर बोला था।

किंग कोहली पिछले 487 दिनों में एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अर्धशतकीय पारियां तो कई खेली हैं, लेकिन वह उसे शतक में बदलने में असफल रहे। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था। यही नहीं उन्होंने वन-डे में अपना आखिरी शतक दो साल पहले रांची में मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।

 

अगर आज विराट शतक जड़ते हैं तो घरेलू जमीन पर सर्वाधिक एकदिवसीय शतक (20) के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। यही नहीं शतकीय पारी लगाने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल कोहली और पोंटिंग दोनों ही 41 शतकों के साथ बराबरी पर हैं और शीर्ष पर कायम हैं।

 

Exit mobile version